संदेश

up Basti news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑपरेशन तमंचा: बस्ती मुठभेड़ में छह तस्कर गिरफ्तार, 11 तमंचे, 10 कारतूस बरामद

चित्र
सार हर्रैया के बेलाड़े शुक्ल-विशेषरगंज मार्ग पर हुई मुठभेड़, तस्करों के पास से 11 तमंचे, 10 कारतूस बरामद विस्तार बस्ती जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन तमंचा के तहत स्वाट टीम और हर्रैया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार तड़के अंतरजनपदीय असलहा तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। हर्रैया के विशेषरगंज हरैया मार्ग पर बेलाडे शुक्ल गांव के पास हुई मुठभेड़ में छह तस्कर पकड़े गए। उनकी निशानदेही पर 12, 32 और 315 बोर के 11 तमंचे तथा 10 कारतूस के अलाव कई खोखे बरामद किए गए। UP Board Result Date & Time: आखिर कब और कितने बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार तड़के घेराबंदी की गई। बदमाशों ने फायर कर दिया। स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विंदेश्वरीमणि त्रिपाठी, एसआई विनोद यादव और हमराहियों की टीम ने घेरकर पकड़ लिया। अगर आपके पास है 20 रुपये का नया नोट तो आपको मिलेंगे इतने हजार रुपये, जानिए कैसे? पकड़े गए आरोपियों में अखिलेश शर्मा निवासी महदेवा थाना पैकोलिया, राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी निवासी नथ...

बस्ती: सपा जिलाध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के लिए नामांकनपत्र खरीदने जा रहे थे सपाई

चित्र
सार कलवारी थाने में धरना देने के आरोप में दर्ज किया गया मुकदमा, नगर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी के पास पुलिस ने पकड़ लिया। विस्तार बस्ती जिले में पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव, कक्कू शुक्ल, नसीबुल्लाह, श्याम यादव प्रेम सागर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों को बहादुरपुर ब्लॉक पर सपा समर्थित उम्मीदवार के लिए पर्चा खरीदने जाते समय नगर थाने के बेलाड़ी के पास पुलिस ने पकड़ा। समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम नारायन उर्फ कक्कू शुक्ल पर मंगलवार को हमला करने के विरोध में कलवारी थाने में धरना देने के मामले में तब नया मोड़ तब आ गया, जब सपा जिलाध्यक्ष सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हो गई। बताया गया कि सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव समेत 27 नामजद और 175 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी को कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए, लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने, भय उत्पन्न करने, सेवन क्रिमिनल लॉ अमेडमेंट्स सहित अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया है। नगर, कलवारी, कप्तानगंज समेत कई थानों की पुलिस के साथ सभी को कप्तानगंज थाने पर ले जाया गया...

बस्ती में एनकाउंटर: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली, सिपाही भी घायल

चित्र
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाने के कोहरायें के पास सोमवार तड़के पुलिस की संयुक्त टीम व बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने गोंडा जिले के बदमाश श्याम बाबू और लल्लन को गिरफ्तार कर लिया।  पकड़े गए दोनों बदमाशों पर तीन जून को परशुरामपुर में इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त लेक्चरर सहदेव तिवारी से 35 हजार रुपये लूट का आरोप है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि एक सिपाही भी घायल है।  दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय बस्ती में भर्ती कराया गया है। सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया स्वाट, एसओजी और परशुरामपुर पुलिस की कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ। श्याम बाबू पर दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। Amar Pratap