संदेश

gangster लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शर्मसार: बस्ती के दरोगा, सिपाही ने लूट लिए थे लाखों के गहने, ऐसे किया था वर्दी को कलंकित

चित्र
21 जनवरी को पुलिस वालों की करतूत आई थी सामने। विस्तार बस्ती में तैनात दरोगा और सिपाही इसके पहले भी गोरखपुर में लूट की वारदात कर चुके हैं। 21 जनवरी को पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया तो पता चला था कि 19 लाख नकदी समेत 30 लाख के गहने और शाहपुर इलाके में एक स्वर्ण व्यापारी से कस्टम अफसर बनकर लूट की वारदात करने की घटना में असली पुलिस वाले ही शामिल थे। आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही बर्खास्त भी कर दिया गया था। उस समय महराजगंज के दो स्वर्ण व्यापारी रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। उन्हें अगवा कर नौसड़ के पास सोने और नकदी की लूट की गई थी। वादात को बस्ती में तैनात दरोगा धर्मेंद्र ने अपने साथी सिपाहियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने जब इसका खुलासा किया तो पता चला था कि 31 दिसंबर को शाहपुर के खजांची चौक के पास महराजगंज के व्यापारी सुशील वर्मा के साथ कस्टम अफसर बनकर लूट हुई थी इनको भेजा गया था जेल सुशील की घंटाघर में सोने चांदी की दुकान है। सुशील की तहरीर पर भी केस दर्ज किया गया था। इस घटना में भी दरोगा धर्मेंद्र याद व तीन अन्य शामिल थे। आरोपी दरोगा ने कबूल किया कि शैलेश यादव और दुर्गेश अग्रहरि मुखबिरी कर...