संदेश

Buffalo news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसान आंदोलन के बीच अच्छी खबर, यूपी के किसानों को जल्द मिलेगा बकाया गन्ना भुगतान

 28 दिन से दिल्ली में कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। गन्ना किसानों को जल्द ही बकाए का भुगतान मिलने वाला है। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 3500 करोड़ रूपये की निर्यात सब्सिडी में से अकेले यूपी की चीनी मिलों को 2700 करोड़ मिलने हैं। यह राशि केन्द्र से मिलने लग गयी है और जल्द ही पूरी राशि मिल जाने की उम्मीद है।  गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में बताया कि पिछले दिनों इस राशि से चीनी मिलें सीधे गन्ना किसानों के खातों में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की राशि भेजेंगी। इसके अलावा गन्ने की खोई से बनने वाली बिजली का एक हजार करोड़ रूपया यूपी पावर कारपोरेशन पर बकाया है, इसमें से 500 करोड़ रूपये भी जल्द मिलने वाले हैं। इस धनराशि का उपयोग भी किसानों के पिछले गन्ना मूल्य भुगतान में ही किया जाएगा।  प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा गन्ने की खोई से बनी बिजली बेचने के एवज में यूपी पावर कारपोरेशन से करीब 1000 करोड़ रूपये का भुगतान होना है। अगर यह दोनों धनराशि मिल जाएं तो चीनी मिलें किसानों का पिछल...