संदेश

how to change aadhaar card address लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

UIDAI ने Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट करने की इस सुविधा को किया बंद, अब ऐसे बदलेगा पता

चित्र
अगर आप Aadhaar कार्ड में अपना पता अपडेट करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। अब तक UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स की सहूलियत के लिए बिना किसी प्रूफ के एड्रेस अपडेट करने की सुविधा दे रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। UIDAI के एक ट्वीट के अनुसार अब यह सर्विस डिस्कंटिन्यू कर दी गई है। 14 जून को अहमद मेमन नाम के एक ट्विटर यूजर का जवाब देते हुए UIDAI ने ट्वीट किया कि एड्रेस वैलिडेशन लेटर फैसिलिटी को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।  सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना आदमी या औरत का ट्वीट में आगे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट करने के लिए लिस्ट में दिए गए वैलिड PoA डॉक्युमेंट्स में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया था। इस सर्विस के बंद होने के उन लोगों को आधार में अपना पता अपडेट करने में काफी परेशानी होगी, जिनके पास अड्रेस चेंज करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं।  ऑनलाइन ऐसे चेंज करें आधार कार्ड पर एड्रेस रात में ही क्यों सोते हैं दिन में क्यों कम लोग होते हैं 1- डायरेक्ट UIDAI लिंक ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर लॉग इन करें। 2- इसके बाद ' Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक करे...