दिल का दौरा पड़ने का कारण क्या है?, दिल की धड़कन तेज हो जाए तो क्या करें?
जानें एक्सपर्ट से... Heart Attack पिछले कुछ समय में दिल के दौरा पड़ना आम हो गया है। खासतौर पर युवाओं में कई सिलेब्स भी इस जानलेवा बीमारीकी चपेट में आए हैं। इंसान का दिल कमजोर क्यों होता है? वहीं, अगर आपका दिल कमजोर होने लगता है. आपको दिल का दौरा पड़ता है या आपको कोई वॉलवुलर डिसीज होती है तो आपके दिल का इजेक्शन फ्रैक्शन कम हो जाता है. उदाहरण के लिए अगर किसी मरीज का 30 प्रतिशत इजेक्शन फ्रैक्शन हो रहा है तो इसका मतलब है कि मरीज का दिल ठीक तरह से रक्त प्रवाह नहीं कर पा रहा. दिल की बीमारी को कैसे पहचाने? दिल की बीमारी के आम लक्षण: खांसी, जो अपने आप ठीक नहीं होती घरघराहट ब्लोटिंग (पेट फूलना) अचानक वज़न में बदलाव होना मूड का बदना और कंफ्यूज़न दिल की धड़कनों का तेज़ होना दिल कमजोर होने के क्या लक्षण होते हैं? इस स्थिति में डॉक्टर की लें सलाह – सीने में दर्द. – बेहोशी या बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होना. – दिल की धड़कन बढ़ जाना या अनियमित होना. – अचानक सांस लेने में तकलीफ हो...