ऑपरेशन तमंचा: बस्ती मुठभेड़ में छह तस्कर गिरफ्तार, 11 तमंचे, 10 कारतूस बरामद
सार
हर्रैया के बेलाड़े शुक्ल-विशेषरगंज मार्ग पर हुई मुठभेड़, तस्करों के पास से 11 तमंचे, 10 कारतूस बरामद
विस्तार
बस्ती जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन तमंचा के तहत स्वाट टीम और हर्रैया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार तड़के अंतरजनपदीय असलहा तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। हर्रैया के विशेषरगंज हरैया मार्ग पर बेलाडे शुक्ल गांव के पास हुई मुठभेड़ में छह तस्कर पकड़े गए। उनकी निशानदेही पर 12, 32 और 315 बोर के 11 तमंचे तथा 10 कारतूस के अलाव कई खोखे बरामद किए गए।
सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार तड़के घेराबंदी की गई। बदमाशों ने फायर कर दिया। स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विंदेश्वरीमणि त्रिपाठी, एसआई विनोद यादव और हमराहियों की टीम ने घेरकर पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों में अखिलेश शर्मा निवासी महदेवा थाना पैकोलिया, राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी निवासी नथउपुर थाना हरैया, राहुल सिंह उर्फ अमिताभ सिंह निवासी भैरोपुर थाना पैकौलिया, राजू पाठक निवासी सकरदहा टोला मटिहनिया थाना हरैया, विनय भाष्कर सिंह निवासी एकडंगी थाना हरैया व विशाल सिंह निवासी मुरादीपुर थाना हरैया शामिल है।
सीओ ने बताया कि गिरोह का सरगना विशाल सिंह और राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी है। दोनों के कहने पर बाकी सदस्य काम करते हैं। पूछताछ में पता चला कि सभी का एक संगठित गिरोह हैं, जो आसपास के जनपदों में लोगों को अवैध असलहे तथा कारतूस बेचते हैं। उससे प्राप्त होने वाले धन से अपना भरण पोषण करते हैं। इसके अतिरिक्त आरोपियों से जानकारी मिली है कि वह सभी पूर्व में कई अपराधियों को असलहा बेच चुके हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Write a Comment