Pradhan Mantri Awas Yojana 2021: सरकार बना रही 56,368 नए घर, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मोबाइल से ऐसे करें आवेदन
Pradhan Mantri Awas Yojana 2021: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते मकानों का निर्माण कार्य जाती है। हाल ही में जारी सूचना के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 56,368 नए घर बनाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही जरूरतमंद लोगों से आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया का और आसान तथा पारदर्शी बनाया जा रहा है, ताकि कोई गरीब इस लाभ से वंचित न रह जाए। शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देशभर में 73 लाख मकान बनाने का काम जारी है, जिनमें से 43 लाख पूरी तरह से तैयार हैं। नीचे जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2015 में PMAY-U की शुरुआत की थी। इस योजना का लक्ष्य 2022 तक सभी के लिए आवास सुनिश्चित करना है। सरकार ने सात वर्षों की अवधि में (2015 से 2022 तक) देश में शहरी क्षेत्रों में 1.12 करोड़ घरों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है। अब तक हो चुकीं 53 बैठक: Pradhan Mantri Awas Yojana के संबंध में अब तक केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (CSMC) की 53 बैठकें हो चुकी हैं। आखिरी बैठक 22 फरवरी 2021 को हुई। इन्हीं बैठकों में राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और देशभर ...