संदेश

iqbal ansari janm bhumi लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिसने आजीवन लड़ी बाबरी मस्जिद की लड़ाई, राम मंदिर निर्माण के लिए सपरिवार दिया योगदान

चित्र
My YouTube Video  इकबाल अंसारी ने लिफाफे पर अपने हाथ से राम मंदिर समर्पण निधि लिखा है. बता दें कि आज यानी 27 फरवरी को समर्पण निधि अभियान का अंतिम दिन है. Subscribe to update Sikandarpur Basti अयोध्या: अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान के अंतिम दिन गुप्तदान किया है. इकबाल अंसारी ने अपने वालिद व बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार हाजी मोहम्मद हाशिम अंसारी, पत्नी, बेटे और बेटी सहित अपने नाम का कूपन भी कटवाया है. इकबाल अंसारी ने राधाकृष्ण की फोटो छपे लिफाफा में अंशदान धन रखकर समर्पण निधि समर्पित किया है.  इकबाल अंसारी ने लिफाफे पर अपने हाथ से राम मंदिर समर्पण निधि लिखा है. बता दें कि आज यानी 27 फरवरी को समर्पण निधि अभियान का अंतिम दिन है. समर्पण निधि के लिए ट्रस्ट की ओर से विहिप पदाधिकारी धीरेश्वर वर्मा और संघ प्रचारक अनिल सिंह ने इकबाल अंसारी के घर पहुंचकर समर्पण निधि प्राप्त की.  दान गुप्त ही देना चाहिये इकबाल अंसारी का कहना है कि धर्म के कार्य के लिए सभी को दान करना चाहिए. दान देना, दान लेना हिंदू, मुस्लिम, सिख...