संदेश

Basti today news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑपरेशन तमंचा: बस्ती मुठभेड़ में छह तस्कर गिरफ्तार, 11 तमंचे, 10 कारतूस बरामद

चित्र
सार हर्रैया के बेलाड़े शुक्ल-विशेषरगंज मार्ग पर हुई मुठभेड़, तस्करों के पास से 11 तमंचे, 10 कारतूस बरामद विस्तार बस्ती जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन तमंचा के तहत स्वाट टीम और हर्रैया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार तड़के अंतरजनपदीय असलहा तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। हर्रैया के विशेषरगंज हरैया मार्ग पर बेलाडे शुक्ल गांव के पास हुई मुठभेड़ में छह तस्कर पकड़े गए। उनकी निशानदेही पर 12, 32 और 315 बोर के 11 तमंचे तथा 10 कारतूस के अलाव कई खोखे बरामद किए गए। UP Board Result Date & Time: आखिर कब और कितने बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार तड़के घेराबंदी की गई। बदमाशों ने फायर कर दिया। स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विंदेश्वरीमणि त्रिपाठी, एसआई विनोद यादव और हमराहियों की टीम ने घेरकर पकड़ लिया। अगर आपके पास है 20 रुपये का नया नोट तो आपको मिलेंगे इतने हजार रुपये, जानिए कैसे? पकड़े गए आरोपियों में अखिलेश शर्मा निवासी महदेवा थाना पैकोलिया, राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी निवासी नथ...