UP Board 10th & 12th Exam 2021: DIOS भेजेंगे व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक, 9वीं व 11वीं के अंकों से होंगे प्रमोट
UP Board 10th 12th Exam 2021 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 के संस्थागत परीक्षार्थियों के अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं। अब जिला विद्यालय निरीक्षकों को व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक भेजने का निर्देश दिया गया है। प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सौ साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा निरस्त की गई है। विद्यार्थी बिना इम्तिहान दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाएंगे। इंटरमीडिएट के 26.1 लाख और हाईस्कूल के 29.4 लाख विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा। इस तरह प्रदेश के कुल 56 लाख से अधिक विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे। इस बीच यूपी बोर्ड ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी में जुट गया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 के संस्थागत परीक्षार्थियों के अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं। अब जिला विद्यालय निरीक्षकों को व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक भेजने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि जो परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर के लिए व्यक्तिगत रूप से पंजीकृत हुए हैं, उनके 9वीं व 11वीं के छमा...