बस्ती में एनकाउंटर: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली, सिपाही भी घायल
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाने के कोहरायें के पास सोमवार तड़के पुलिस की संयुक्त टीम व बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने गोंडा जिले के बदमाश श्याम बाबू और लल्लन को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए दोनों बदमाशों पर तीन जून को परशुरामपुर में इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त लेक्चरर सहदेव तिवारी से 35 हजार रुपये लूट का आरोप है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि एक सिपाही भी घायल है।
दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय बस्ती में भर्ती कराया गया है। सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया स्वाट, एसओजी और परशुरामपुर पुलिस की कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ। श्याम बाबू पर दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Write a Comment