बस्ती के 101 लाभार्थियों को मिला मुख्यमंत्री आवास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले के मुख्यमंत्री आवास योजना में 101 आवास के लिए निर्माण की कुल लागत 1.22 करोड़ रुपए की पहली किस्त का 40.80 लाख लाभार्थियों के खाते में लखनऊ से बटन दबाकर ऑनलाइन स्थानांतरित किया। प्रदेश में कुल 21562 लाभार्थियों को आवास निर्माण की कुल लागत 260.65 करोड़ के सापेक्ष पहली किस्त का 87 करोड़ ऑनलाइन उनके खातों में स्थानांतरित किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों को आवास के लिए भूमि का पट्टा दिया जाए। यदि उनकी अपनी भूमि है तो स्वामित्व योजना के तहत उसका उन्हें मालिकाना हक देने के लिए खतौनी दी जाए। यदि विवादित या अन्य किसी कारण से असुरक्षित भूमि है तो उन्हें सुरक्षित भूमि का पट्टा दिया जाए। यदि संभव हो तो यह आवास कलस्टर में बनाए जाए तथा वहां पार्क एवं अन्य सुविधाए दी जाएं। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम आशुतोष निरंजन ने 13 लाभार्थियों में से बस्ती सदर से ओठघनपुर गांव के राजू यादव, समस्तपुर के नंदिनी, तथा गोटवा के राजदेव, कप्तानगंज से सड़वलिया गांव के अखिलेश, कुदरहा से बैड़ारी एहतमाली गांव के सुगमता, कुदरहा के दीपाली, सिसई बाब...