बस्ती के 101 लाभार्थियों को मिला मुख्यमंत्री आवास

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले के मुख्यमंत्री आवास योजना में 101 आवास के लिए निर्माण की कुल लागत 1.22 करोड़ रुपए की पहली किस्त का 40.80 लाख लाभार्थियों के खाते में लखनऊ से बटन दबाकर ऑनलाइन स्थानांतरित किया। प्रदेश में कुल 21562 लाभार्थियों को आवास निर्माण की कुल लागत 260.65 करोड़ के सापेक्ष पहली किस्त का 87 करोड़ ऑनलाइन उनके खातों में स्थानांतरित किया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों को आवास के लिए भूमि का पट्टा दिया जाए। यदि उनकी अपनी भूमि है तो स्वामित्व योजना के तहत उसका उन्हें मालिकाना हक देने के लिए खतौनी दी जाए। यदि विवादित या अन्य किसी कारण से असुरक्षित भूमि है तो उन्हें सुरक्षित भूमि का पट्टा दिया जाए। यदि संभव हो तो यह आवास कलस्टर में बनाए जाए तथा वहां पार्क एवं अन्य सुविधाए दी जाएं।


कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम आशुतोष निरंजन ने 13 लाभार्थियों में से बस्ती सदर से ओठघनपुर गांव के राजू यादव, समस्तपुर के नंदिनी, तथा गोटवा के राजदेव, कप्तानगंज से सड़वलिया गांव के अखिलेश, कुदरहा से बैड़ारी एहतमाली गांव के सुगमता, कुदरहा के दीपाली, सिसई बाबू की गीतांजलि, सिसई पंडित की अंशिका, सल्टौआ से मुड़वरा गांव के श्यामलाल, रामपुर मुड़री के झिनकान तथा कुदीरुन्निसा, साऊंघाट से जमदाशाही गांव की रुकसाना खातून, छीतही प्रहलाद गांव की शालिनी को प्रतीक स्वरूप चेक सौंपा।


परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि जिले को इस योजना में 108 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें से सात लाभार्थी अनुसूचित जाति के हैं, जिन्हें पूर्व में प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है। शेष 101 में 61 सामान्य तथा 40 अनुसूचित जाति के हैं। इसमें कुष्ठ रोगी 16, जेई के पांच, एईएस के 22 तथा आपदा से 65 व्यक्ति चयनित हैं। डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, खंड विकास अधिकारी प्रभाशंकर चौबे, उमाशंकर सिंह, संजय नायक, मंजू त्रिवेदी, विमला देवी, श्वेता वर्मा बैठक में उपस्थित रहीं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरक्षण सूची में गड़बड़ी : पंचायत में अनुसूचित जनजाति परिवार ही नहीं, फिर भी ग्राम प्रधान की 53 सीटें एसटी कोटे में रिजर्व