UP Board 10th & 12th Exam 2021: DIOS भेजेंगे व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक, 9वीं व 11वीं के अंकों से होंगे प्रमोट
UP Board 10th 12th Exam 2021 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 के संस्थागत परीक्षार्थियों के अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं। अब जिला विद्यालय निरीक्षकों को व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक भेजने का निर्देश दिया गया है।
प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सौ साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा निरस्त की गई है। विद्यार्थी बिना इम्तिहान दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाएंगे। इंटरमीडिएट के 26.1 लाख और हाईस्कूल के 29.4 लाख विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा। इस तरह प्रदेश के कुल 56 लाख से अधिक विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे। इस बीच यूपी बोर्ड ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी में जुट गया है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 के संस्थागत परीक्षार्थियों के अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं। अब जिला विद्यालय निरीक्षकों को व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक भेजने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि जो परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर के लिए व्यक्तिगत रूप से पंजीकृत हुए हैं, उनके 9वीं व 11वीं के छमाही, वार्षिक व प्रीबोर्ड परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर चार जून तक अपलोड किए जाएं।
शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा है। इसमें परीक्षा वर्ष 2021 के लिए हाईस्कूल व इंटर में जिन अभ्यर्थियों ने व्यक्तिगत रूप से पंजीकरण कराया है, उनके विद्यालयों में कक्षा नौ व ग्यारह की कराई गई छमाही व वार्षिक परीक्षा तथा प्रीबोर्ड परीक्षा के विषयवार लिखित प्राप्तांक व पूर्णांक भेजने को कहा गया है। हर कालेज के प्रधानाचार्य इसे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराएंगे।
यूपी बोर्ड सचिव के आदेश में लिखा है कि यदि परीक्षार्थी उनके कालेज के नहीं है तो भी प्रधानाचार्य हरसंभव प्रयास करके उनके पूर्व के विद्यालयों से अंक मंगाकर अपलोड करा दें। इस कार्य को शीर्ष वरीयता देने के निर्देश हैं, सभी सूचनाएं चार जून तक भेजी जानी हैं। यदि कोई कालेज वेबसाइट पर अंक नहीं भेजता है तो जिला विद्यालय निरीक्षक उत्तरदायी होंगे।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जून में ही घोषित करने की तैयारी की जा रही है। बोर्ड को इसके लिए जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जून के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Write a Comment