आपका भी Indian Bank में है खाता, तो मात्र 30 रुपये से कम में मिलेगा ₹2 लाख का फायदा, जानें कैसे उठाएं लाभ

अगर आपका भी Indian Bank में अकाउंट है तो हर महीने 30 रुपये महीने से भी कम के खर्च पर आपकों 2 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा.

नई दिल्ली. अगर आपका भी इंडियन बैंक (Indian Bank) में अकाउंट है तो आपको हर महीने 30 रुपये महीने से भी कम मेंं 2 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. ये फायदा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत मिलेगा.


 इस स्कीम के तहत पॉलिसी होल्डर को सालाना मात्र 330 रुपये जमा करने होते हैं. यह बैंक अकाउंट से हर साल सीधे डिडक्ट हो जाएगा. और आपको 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा
इसके अलावा अगर आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) में सालाना सिर्फ 12 रुपये जमा करते हैं तो आपको 2 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस भी मिलेगा. तो आइए जानते हैं इन दोनों योजनाओं के बारे में सबकुछ…


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)इस योजना के तहत 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर मिलता है. अगर किसी वजह से इन्‍श्‍योर्ड व्‍यक्ति की मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये का कवर मिलता है. इस स्‍कीम का सालाना प्रीमियम 330 रुपये यानी 30 रुपये महीने से भी कम है. 18 से 50 साल तक की उम्र तक इस स्‍कीम का लाभ लिया जा सकता है. इसके लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है. इस हर साल 31 मई के पहले आपके अकाउंट से प्रीमियम की रकम ऑटो डिडक्‍ट हो जाती है.


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)इस योजना के तहत हर महीने एक रुपये या साल भर में सिर्फ 12 रुपये जमा करके 2 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस हासिल कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपये है. आपके बैंक खाते से 31 मई को यह रकम खुद कट जाती है. 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय इस स्‍कीम में रजिस्‍टर्ड हो सकता है.


कैसे कराएं रजिस्‍ट्रेशनसरकार की इन दोनों स्‍कीम्‍स में रजिस्‍ट्रेशन कराना बेहद आसाना है. PMJJBY और PMSBY में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप कि‍सी भी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक मि‍त्र की भी मदद ले सकते हैं. आप चाहें तो इंश्‍योरेंस एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं. सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट बीमा कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर इन स्‍कीम्‍स की पेशकश कर रही हैं. इस स्‍कीम की डिटेल www.financialservices.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.



Amar Pratap

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरक्षण सूची में गड़बड़ी : पंचायत में अनुसूचित जनजाति परिवार ही नहीं, फिर भी ग्राम प्रधान की 53 सीटें एसटी कोटे में रिजर्व