UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं के रिजल्ट ऐलान जल्द, ऐसे करें चेक

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राष्ट्रीय और राज्य बोर्डों को 31 जुलाई 2021 तक नतीजे के ऐलान का निर्देश दिया है ताकि, छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.


लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2021) जल्द ही आने वाला है. इसका ऑफिशियल ऐलान किसी भी वक्त किया जा सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से समय और दिन तय नहीं किया है. आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के नतीजे 2021 घोषित होने के साथ ही यूपी बोर्ड के 56 लाख से ज्यादा छात्रों की उत्सुकता बढ़ गई है. 

सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये निर्देश
याद रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राष्ट्रीय और राज्य बोर्डों को 31 जुलाई 2021 तक नतीजे के ऐलान का निर्देश दिया है ताकि, छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में यूपी बोर्ड की तरफ से भी जल्द ही नतीजों की तारीख का ऐलान करने की उम्मीद की जा रही है.
UP Board Result 2021 ऐसे कर पाएंगे चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
फिर 10वीं या 12 वीं परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें.
यूपी बोर्ड का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
अपना नतीजा चेक करें और डाउनलोड कर लें.

गौरतलब है कि कोरोना वबा के मद्देनज़र इस साल 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए थे. सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था. 


Amar Pratap

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरक्षण सूची में गड़बड़ी : पंचायत में अनुसूचित जनजाति परिवार ही नहीं, फिर भी ग्राम प्रधान की 53 सीटें एसटी कोटे में रिजर्व