अगर आपके पास पड़ा है 786 डिजिट वाला कोई भी नोट तो कर सकते हैं मोटी कमाई, चेक करें नोट की डिटेल्‍स

अगर आपको नोटों और सिक्कों को इकट्ठा (Coin Collection) करने का शौक है या आपके पास पुराने नोट पड़े हैं तो आप उनकी ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) करके घर बैठे मोटी कमाई (earn money from home) कर सकते हैं.


नई दिल्‍ली. अगर आपको करेंसी नोट या सिक्कों को इकट्ठा (Coin Collection) करने का शौक है तो अब आप घर बैठे इससे लाखों की कमाई (earn money from home) भी कर सकते हैं. आजकल कई वेबसाइट एंटीक नोटों और सिक्‍कों की नीलामी करती हैं. आज हम आपको करेंसी नोट की ऐसी खासियत के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप अपने पास नए-पुराने सभी नोटों को चेक करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. अगर आपके पास ये नोट है तो फटाफट उसे ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए डाल दीजिए. इसके लिए आपके पास 1, 2, 10, 100, 500, 2000, 200 के नोट में सिर्फ एक खासियत होना जरूरी है.
करेंसी नोट में हो ये खासियत तो...

अगर आपके पास नोट का कलेक्शन है और उसमें 786 नंबर की सीरीज वाला कोई भी करेंसी नोट (Currency Note) है तो फिर आप ई-बे (Ebay) वेबसाइट पर जाइये और वहां अपने नोट के दाम वसूल लीजिए. दरअसल, इंडियन करेंसी के रेयर नोटों की बोली ई-बे पर लगती है. ई-बे हमेशा नोटों की बोली लगाता रहता है. इस बोली में कोई भी आम आदमी भाग ले सकता है. पहले भी 786 डिजिट वाले नोट की बोली में 3 लाख रुपये तक लोगों को मिले हैं. अगर आपको याद हो तो कुली फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के पास 786 नंबर का बिल्‍ला था. दरअसल, बहुत बड़ी संख्‍या में लोग 786 को शुभ और भाग्‍यशाली अंक मानते हैं. ऐसे में हो सकता है कि कोई बोली लगाने वाला आपको मुंह मांगी रकम दे दे
कहां बेचें कमाई कराने वाला ये नोट


786 डिजिट वाले इस खास नोट को बेचने के लिए आपको घर से निकलने की भी जरूरत नहीं है. ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया (Click India) जैसी कई वेबसाइट्स हैं, जो ऐसे खास नोटों को ढूंढकर नीलामी कराती रहती हैं. क्लिक इंडिया साइट पर व्‍हाट्सऐप पर सीधे बेचने का लिंक भी दिया गया है.

ऐसे बेचें अपने कलेक्‍शन का ये नोट

ऑनलाइन नीलामी के लिए आपको अपने पास मौजूद 786 अंक वाले करेंसी नोट की फोटो क्लिक करनी होगी. इसके बाद बोली लगाने वाली वेबसाइट पर खुद को सेलर के तौर पर रजिस्‍टर कराना होगा. फिर इस फोटो को साइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद खरीदने के इच्‍छुक लोग सीधे आपसे संपर्क कर लेंगे. मनमाफिक कीमत तय होने पर आप अपने एंटीक नोट को बायर को बेच सकते हैं.



Amar Pratap

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरक्षण सूची में गड़बड़ी : पंचायत में अनुसूचित जनजाति परिवार ही नहीं, फिर भी ग्राम प्रधान की 53 सीटें एसटी कोटे में रिजर्व