बच्चे का आधार कार्ड बनवा रहे तो इस बात का रखें खयाल, UIDAI ने दी अहम जानकारी



आधार कार्ड में एक ही बार जन्मतिथि अपडेट कराई जा सकती है. ऐसे में बच्चों का आधार कार्ड बनवाते समय माता/पिता को इसे ध्यान से चेक करने के बाद ही एनरोलमेंट के लिए एप्लीकेशन सबमिट करना चाहिए.
पांच साल से भी कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है. लेकिन इतने कम उम्र के बच्चों के लिए UIDAI आधार बनाते वक्त उनके बायोमेट्रिक डिटेल्स नहीं लेता है. इन बच्चों के आधार के लिए उनका फ़ोटो, पता और उनके माता/पिता के आधार से लिंक किया जाता है. 5 से 15 साल की उम्र के बीच इन बच्चों को आधार में फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतली और उनके फ़ोटो के डिटेल्स अपडेट किए जाते हैं. बच्चों का आधार अपडेट करवाते समय माता/पिता को उनके सभी डिटेल्स एक बार चेक कर लेने चाहिए. बच्चों के डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि भी ऐसी जानकारी है, जिसे ध्यान से चेक कर लेना चाहिए.

UIDAI ने जानकारी दी है कि बच्चे का आधार बनावते समय फॉर्म सबमिट होने से पहले एक बार उनकी जन्मतिथि ध्यान से देख लें. इसके बाद जन्मतिथि में कोई गड़बड़ी होती है तो इसे केवल एक बार भी सही/अपडेट किया जा सकता है. ऐसे में आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बच्चे के आधार में जन्मतिथि अपडेट कराते के लिए क्या करना होगा?
बच्चे या किसी भी व्यक्ति के आधार पर में जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए उन्हें एक वैलिड प्रुफ देना होगा, जिनमें उनके जन्मदिन की सही जानकरी दी गई है. नीचे दिए गए किसी भी एक डॉक्युमेंट की मदद से आप जन्मतिथि अपडेट करवा सकते हैं.

जन्म प्रमाण पत्र
SSLC बुक/सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
किसी भी गैजेटेड अधिकारी द्वारा सत्यापित सर्टिफिकेट. यह UIDAI द्वारा एनरोलमेंट/अपडेट के लिए तय किए गए स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट में होना चाहिए.
सरकार विभाग द्वारा जारी किया गया कोई ऐसा पहचान पत्र, जिनमें फ़ोटो और जन्मदिन की जानकारी दी गई हो.
किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फ़ोटो आईडी कार्ड. इस आईडी कार्ड पर जन्मदिन की जानकारी होना जरूरी है.
पैन कार्ड
सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट.
किसी भी सरकारी उपक्रम द्वारा जारी फ़ोटो आईडी कार्ड, जिनमें जन्मतिथि की जानकारी दी गई हो.
आधार में जन्मदिन अपडेट कराने के बाद क्या इसे दोबारा ठीक करा सकते हैं?
आधार में जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए एक ही बार मौका मिलता है. हालांकि, कुछ विशेष मामलों में दोबारा अपडेट कराया जा सकता है. लेकिन इसके लिए किसी भी आधार कार्ड पर जरूरी डॉक्युमेंट्स सबमिट कर यह काम हो सकता है. अगर इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.



Amar Pratap

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरक्षण सूची में गड़बड़ी : पंचायत में अनुसूचित जनजाति परिवार ही नहीं, फिर भी ग्राम प्रधान की 53 सीटें एसटी कोटे में रिजर्व