किसानों को मिलेगा होली का तोहफा! त्‍योहार से पहले ही आएगी PM-KISAN की 8वीं किस्‍त, ऐसे देखें लिस्‍ट में अपना नाम

 केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को साल में 3 किस्‍तों के जरिये 6,000 रुपये की आर्थिक मदद (Financial Support) करती है. उम्‍मीद है कि इस बार होली (Holi Festival) से पहले ही किसानों के सीधे बैंक अकाउंट (DBT) में 2,000 रुपये की एक किस्‍त पहुंच जाएगी.


नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी (Farmers' Income) बढ़ाने के लिए कई कदम उठाएं हैं. इसी कड़ी में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) शुरू की गई थी. योजना के तहत किसानों को हर साल 3 किस्‍त में 6,000 रुपये की आर्थिक मदद (Financial Support) की जाती है. इसमें सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये की तीन किस्‍तें भेजी जाती हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि इस बार केंद्र सरकार होली के त्‍योहार (Holi Festival) से पहले ही किसानों के खाते में 8वीं किस्‍त के 2,000 रुपये भेज देगी.

पीएम किसान योजना से 12 मार्च 2021 तक कुल 11.71 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं. मोदी सरकार होली के आसपास किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकती है. वहीं, केंद्र सरकार उन किसानों के नाम लाभार्थियों की सूची से हटाने की तैयारी कर रही है, जो फायदा लेने के पात्र नहीं है. इस योजना की पूरी फंडिंग केंद्र सरकार करती है. अगर आपके अकाउंट में अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं आई है तो आप घर बैठे लिस्‍ट देखकर अपनी स्थिति की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

ऐसे पता किया जा सकता है अपनी किस्‍त का स्‍टेटस

वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें. इसके बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा. अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है. इसके लिए आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

सभी किसानों को नहीं मिलता है योजना का फायदा

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के सभी किसानों को फायदा नहीं मिलता है. योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को पीएम-किसान की किस्‍त भेजी जाती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो. अब सरकार ने जोत की सीमा खत्म कर दी है. हालांकि, अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि से बाहर रखा गया है. वकील, डॉक्टर, सीए भी इस योजना से बाहर हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरक्षण सूची में गड़बड़ी : पंचायत में अनुसूचित जनजाति परिवार ही नहीं, फिर भी ग्राम प्रधान की 53 सीटें एसटी कोटे में रिजर्व