किडनी नहीं होंगी फेल अगर सुधार लेंगे अपनी ये 5 गलतियां! जानें कौन सी गलतियां बनती हैं किडनी फेल्योर का कारण
1-एक्टिव न रहना ( Inactivity Cause Kidney Problems) हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि खुद को एक्टिव रखा जाए लेकिन जब लोग शारीरिक रूप से असक्रिय हो जाते हैं तो इसका प्रभाव हमारे सभी अंगों पर पड़ने लगता है। एक्टिव न रहने से शरीर में विषाक्त पदार्थ बनने लगते हैं और आपके किडनी की उन्हें बाहर निकालने की क्षमता भी कम हो जाती है और ये आदत आपकी किडनी को प्रभावित करना शुरू कर देती है। 2-बीमारियों से खतरा (Other Diseases Can Cause Kidney Problems ) किसी भी व्यक्ति को अपने ब्लड प्रेशर के साथ-साथ ब्लड शुगर को मेंटेन रखने की जरूरत होती है क्योंकि ये दोनों ही स्थितियां किडनी की सेहत बिगाड़ने वाली पहली सीढ़ी होती हैं। अक्सर डायबिटीज के मरीजों को किडनी रोगों का खतरा ज्यादा होता है इसलिए आपको अपना ब्लड शुगर कंट्रोल रखने की जरूरत होती है। 3-खान-पान पर ध्यान न देना (Eating Habits Causes Kidney Problems) आपको अपने खाने में हेल्दी डाइट शामिल करने की जरूरत है, जो आपको कई रोगों से दूर रखने में मदद करती है। हेल्दी डाइट हमारी सेहत को दुरुस्त रखने का काम करती है। इसके अलावा आपको अपने वॉटर इनटेक यानी की पानी की मात...