संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पृथ्वी की क्रोड़ से हुए रिसाव ने बताया पृथ्वी का इतिहास

चित्र
पृथ्वी के निर्माण (Formation of Earth) और विकास प्रक्रिया की समझने कि दिशा में एक अहम घटना के तहत वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की क्रोड़ (Core of Earth) से दुर्लभ हीलियम-3 गैस (Helium-3 Gas) का रिसाव होना पाया है. इससे पृथ्वी के निर्माण के अहम खुलासे होने का दावा किया जा रहा है और इससे यह भी प्रमाण मिले हैं कि पृथ्वी का निर्माण सूर्य के नेब्युला से ही हुआ था. पृथ्वी का विकास (Evolution of Earth) और इतिहास जानना हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी प्राथमिकता रहा है. इसके लिए वे पृथ्वी के आंतरिक भागों (Internal Parts of Earth) के बारे में जानकारी हासिल करने तरीकों पर काम करते रहते हैं. अरबों साल का सफर तय कर पृथ्वी में आज जीवन की विविधता विकसित हो चुकी है, लेकिन हमारे वैज्ञानिक इसके निर्माण की गुत्थियां नहीं सुलझा सकते हैं. अब पृथ्वी के क्रोड़ (Core of Earth) से हो रहे रिसाव से वैज्ञानिकों को ऐसे संकेत मिल रहे हैं जिससे उन्हें पृथ्वी की निर्माणकाल की जानकारी मिल सकती है. एक बड़े भंडार की संभावना पृथ्वी के क्रोड़ सी हीलियम 3 का आना दर्शाता है कि पृथ्वी में इस तत्व के बड़े भंडार मौजूद हैं. लेकिन अभी...